जयपुर.राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में 17 वर्षीय किशोरी से दोस्ती कर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़पने और गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
एसीपी सांगानेर रामनिवास विश्नोई ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी 6 जून को अपने घर से लापता हो गई थी, जिस पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने किशोरी को 8 दिन बाद दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. घर वापस लौटने के बाद भी किशोरी काफी डरी-सहमी रहने लगी. इस पर जब उसके परिजनों ने उससे माजरा पूछा तब किशोरी ने उन्हें जो आपबीती बताई उसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. किशोरी ने अपने परिजनों को बताया कि पास ही रहने वाले युवक ने उससे दोस्ती की और फिर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर राशि हड़पी. फिर अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अगवा कर गैंगरेप (Neighbour gangraped girl with his friend in Jaipur) किया.
पढ़ें:राजस्थानः नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग निरुद्ध...घटना हैरान करने वाली
ब्लैकमेल कर हड़पी 5 लाख रुपए की राशि: पीड़िता ने परिजनों को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती आरोपी पड़ोसी से हुई थी. वह किशोरी को मिलने के लिए बुलाता और इसी दौरान उसने पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिए. उसके बाद अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और अलग-अलग टुकड़ों में कुल 5 लाख रुपए हड़प लिए.