जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में औषधि नियंत्रण संगठन (drug control organization) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिद्धम ईएनटी हॉस्पिटल (Siddham ENT Hospital) के मेडिकल स्टोर (Medical Store) पर कार्रवाई की है. जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल में मरीजों से बेड चार्ज और जांच चार्ज भी ज्यादा वसूला जा रहा था. ऐसे में औषधि नियंत्रक दल (drug control team) ने रिकॉर्ड जब्त किया है और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम (Drugs and Cosmetics Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है.
राजस्थान में Black Fungus के इंजेक्शन की कालाबाजारी, मेडिकल स्टोर पर DCO की कार्रवाई - Black fungus injection amphotericin
जयपुर (Jaipur) में औषधि नियंत्रण संगठन (drug control organization) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिद्धम ईएनटी हॉस्पिटल (Siddham ENT Hospital) के मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की है. जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल में मरीजों से बेड चार्ज और जांच चार्ज ज्यादा वसूला जा रहा था.
जानकारी के अनुसार औषधि नियंत्रण संगठन (drug control organization) की टीम ने बुधवार को जयपुर के सिद्धम ईएनटी अस्पताल (Siddham ENT Hospital) स्थित फर्म मै. सिद्धम मेडिपल्स एवं सिद्धम मेडिकल्स पर जांच की गई. ब्लैक फंगस (Black Fungus) के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन (Amphotericin injection) का संपूर्ण रिकॉर्ड जांचा गया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गई.
जांच में पाया गया कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन (Black fungus injection amphotericin) का ज्यादा मूल्य वसूला जा रहा था. मरीजों से इसके 7814 रुपए वसूले जा रहे थे, जबकि सरकार ने इसकी कीमत 6872 रुपए तय कर रखी है. हॉस्पिटल में मरीजों से बेड और जांच का चार्ज भी निर्धारित दर से ज्यादा वसूला जा रहा था.
इस मामले में कार्रवाई के लिए सीएमएचओ (CMHO) को अलग से लिखा गया है. औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने निर्देशन में सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र सिंह शेखावत, औषधि नियंत्रण अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, अर्जुन लाल मीणा और पूनम महेंद्रा की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है.