राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : सरकार से मुफ्त मिलने वाली कैंसर की दवा की ब्लैक मार्केटिंग...मेडिकल स्टोर पर लाखों में बेचने का मामला दर्ज

आरोप है कि कुंभा मार्ग स्थित मेडिकल मेडिकल स्टोर के संचालक और उसकी पत्नी ने राजस्थान सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जाने वाली कैंसर बीमारी में लगने वाली दवा की दो डोज एक व्यक्ति को 3.58 लाख रुपए में बेची हैं.

कैंसर की दवा की ब्लैक मार्केटिंग
कैंसर की दवा की ब्लैक मार्केटिंग

By

Published : Sep 7, 2021, 10:15 PM IST

जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर राजस्थान सरकार की ओर से मुफ्त में दी जाने वाली कैंसर की दवा लाखों रुपए में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

इस संबंध में राजस्थान ड्रग डिपार्टमेंट के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने चार लोगों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुंभा मार्ग स्थित मेडिकल मेडिकल स्टोर के संचालक हरिओम टिक्कीवाल और उसकी पत्नी राधा ने राजस्थान सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जाने वाली कैंसर बीमारी में लगने वाली दवा की दो डोज एक व्यक्ति को 3.58 लाख रुपए में बेची हैं.

पढ़ें- खुलासा : जीजा के 20.50 लाख रुपये पर फिसल गई थी साले की नियत...साजिश के तहत करवाया था खुद पर हमला, साथी रकम लेकर फरार

जिस व्यक्ति को यह दवा बेची गई जब वह दवा की डोज लगवाने डॉक्टर के पास गया था. तब डॉक्टर ने उसे उक्त दवा राजस्थान सरकार की तरफ से निशुल्क मिलने की बात बताई. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने ड्रग डिपार्टमेंट में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर जब ड्रग डिपार्टमेंट ने जांच की तो यह तथ्य सामने आया कि राजस्थान सरकार की तरफ से निशुल्क दी जाने वाली दवा को लाखों रुपए में बेचने की बात सच है.

जब मेडिकल स्टोर संचालक से ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने उक्त दवा दिल्ली की एक फर्म से खरीदना बताया. लेकिन जब दिल्ली की फर्म से ड्रग डिपार्टमेंट ने संपर्क किया तो उन्होंने ऐसी कोई भी दवा बेचने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर नवीन ने प्रताप नगर थाने में मेडिकल स्टोर संचालक हरिओम और उसकी पत्नी राधा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details