जयपुर.डॉ.आलोक त्रिपाठी के डीजी एसीबी के पद से रिटायर होने के बाद रिक्त हुए डीजी एसीबी के पद पर सरकार द्वारा बीएल सोनी को नियुक्त किया गया है. बीएल सोनी ने बुधवार को एसीबी मुख्यालय पहुंच डीजी एसबी का पदभार ग्रहण किया. एसीबी मुख्यालय पहुंचने पर बीएल सोनी का एडीजी दिनेश एमएन, एसपी योगेश दाधीच समेत तमाम आला अधिकारियों ने स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद एसीबी के तमाम पदाधिकारियों ने डीजी बीएल सोनी को बधाई दी.
एसीबी डीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद बीएल सोनी ने कहा कि एसीबी द्वारा जो भी अच्छे कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें निरंतर जारी रखा जाएगा. बीएल सोनी ने कहा कि तात्कालिक प्रकरण के साथ-साथ सिस्टम एप्रोच पर काम करने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर भ्रष्टाचार हो रहा है और किन लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जनता को राहत देने का प्रयास किया जाएगा.