राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- कोरोना टेस्ट की दर से अधिक वसूल रहे निजी अस्पताल - कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 अप्रैल को निजी अस्पतालों और लैब में कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की दर घटाकर 350 रुपए की थी, लेकिन कुछ निजी अस्पताल निर्धारित राशि से अधिक वसूल रहे हैं. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जयपुर के एक निजी अस्पताल पर ऐसा ही आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

jaipur news
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

By

Published : Apr 23, 2021, 11:11 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आमजन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 अप्रैल को निजी अस्पतालों और लैब में कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की दर घटाकर 350 रुपये की थी लेकिन कुछ निजी अस्पताल निर्धारित राशि से अधिक वसूल रहे हैं. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जयपुर के एक निजी अस्पताल पर ऐसा ही आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

हिमांशु शर्मा ने अपने ट्वीट के साथ जयपुर के प्रतापनगर स्थित उस निजी अस्पताल द्वारा पेशेंट को दी गई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के भुगतान की रसीद भी पोस्ट की है. हिमांशु शर्मा ने यह भी लिखा कि 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आरटी पीसीआर टेस्ट की पूरे भारत में सबसे कम दर राजस्थान में होने का दावा किया था लेकिन मुख्यमंत्री के इस दावे की जयपुर में ही धज्जिया उड़ती हुई दिख रही है.

यह भी पढ़ें-बीकानेर: नोखा जेल से फरार 2 कैदी हनुमानगढ़ से गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

हिमांशु शर्मा ने अपने ट्वीट के साथ निजी अस्पताल की दो रसीदें भी लगाई है, जिसमें एक रसीद 15 अप्रैल की है और दूसरी 19 अप्रैल की हिमांशु शर्मा कहते हैं कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट दर 350 रुपये कर दी गई तो कुछ अस्पताल 150 रुपए टैक्स के नाम पर लगाकर करके 500 तक वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details