जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में हुई राज्य स्तरीय बोर्ड आयोग और निगमों में राजनीतिक नियुक्तियों पर भाजयुमो (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने सवाल उठाया है. खासतौर पर विप्र कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति पर सवाल उठाए गए हैं.
विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं. शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि विप्र कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई. लेकिन बिना बोर्ड गठन की घोषणा किए गए और सीधे ही अध्यक्ष की नियुक्ति करना अप्रत्याशित है.