राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चांदना और घोघरा प्रकरण में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- फास्टेस्ट यू टर्न होता है घातक, ये सरकार युवा विरोधी... - PM Modi Mann Ki Baat programme on Sunday

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने राज्य सरकार में मंत्री अशोक चांदना के हालिया प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम गहलोत पर हमला बोला (BJYM president reaction on Ashok Chandna tweets) है. उन्होंने कहा कि जिस तेज गति से चांदना ने अपने ट्वीट पर फास्टेस्ट यू-टर्न लिया है, वह उन्हीं के लिए घातक हो सकता है. साथ ही शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार युवा विरोधी है.

BJYM president reaction on Ashok Chandna tweets
चांदना और घोघरा प्रकरण में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- फास्टेस्ट यू टर्न होता है घातक, ये सरकार युवा विरोधी...

By

Published : May 29, 2022, 8:25 PM IST

जयपुर. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा के इस्तीफे की पेशकश और उसके बाद खेल व युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना के प्रकरण को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला तेज कर दिया (BJYM president reaction on Ashok Chandna tweets) है. अब भाजयुमो (BJYM) प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि मंत्री अशोक चांदना ने जितनी तेजी से अपने ट्वीट पर फास्टेस्ट यू-टर्न लिया, वो उनके लिए ही घातक हो सकता है. शर्मा ने मौजूदा गहलोत सरकार को युवा विरोधी भी करार (BJYM president targets Gehlot Govt) दिया.

रविवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के भांकरोटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने गए शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही. शर्मा ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर लील और युवा मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान वरिष्ठ नेता गोपाल भिवाल, मोर्चा पदाधिकारी रामकेश मीणा, मोर्चा शहर अध्यक्ष सुरेंद्र पुरुवंशी सहित मोर्चा से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से कई प्रेरणा मिलती है.

मंत्री अशोक चांदना प्रकरण पर क्या बोला भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष...

पढ़ें:Rajasthan Minister Chandna Tweet to CM Gehlot : नौकरशाही से खेल मंत्री भी नाराज, ट्वीट कर मांगी जलालत से 'मुक्ति'

इस दौरान जब उनसे गणेश घोघरा और अशोक चांदना के इस्तीफे के प्रकरण से जुड़ा सवाल पूछा तब उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में चाहे उनकी यूथ विंग एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा हो या फिर सरकार में यूथ अफेयर्स मंत्री अशोक चांदना, हर कोई सरकार और पार्टी से परेशान है. मतलब साफ है कि मौजूदा गहलोत सरकार युवा विरोधी है. शर्मा ने इस दौरान चांदना के ट्वीट करने के बाद यू टर्न लेने पर भी सवाल खड़े किए और फास्टेस्ट यू टर्न को चांदना के लिए ही घातक करार होना बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details