जयपुर. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश में भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी धर्म पत्नी एवं 11 सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर भाजयुमो ने शुक्रवार को प्रदेशभर में श्रद्धांजलि दी.
कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए CDS बिपिन रावत और अन्य शहीद सैनिकों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. पूरा देश बिपिन रावत की ओर से किए गए कामों को याद कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पास स्थित अमर जवान ज्योति पर एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें-CDS General Bipin Rawat Demise: सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि
कार्यकर्ताओं ने अमर जवान ज्योति पर CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद सैनिकों की याद में नारे लगाए. इस मौके पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखते हुए प्रार्थना की. अमर जवान ज्योति पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे भी लगाए. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, बीजेपी जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुरूवंशी आदि मौजूद थे.
हिंदू परिषद ने भी दी श्रद्धांजलि
बस्सी में CDS बिपिन रावत के निधन पर बांसखोह कस्बे के बस स्टैंड पर मठ महादेव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान उपस्थित लोगों ने जनरल बिपिन रावत के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि देश ने एक अनमोल हीरो खो दिया है. उनके निधन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे.