जयपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को देश का बजट पेश किया. इस बजट की भारतीय जनता पार्टी ने तारीफ की और इसे देश का विकास करने वाला बताया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार बजट पर चर्चाएं की जा रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को बजट पर चर्चा कर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान ने बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय बजट 2021 पर चर्चा की. मोर्चा कार्यकर्ताओं ने युवा प्रबुद्धजनों से बजट के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर बजट पर समाज के कुछ लोगों में पैदा हुई भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया.
पढ़ें-बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बातें बेबुनियाद, राजनीतिक नियुक्तियां 15 फरवरी के बाद : माकन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2021 पर राउंड टेबल डिस्कशन आयोजित किया गया. इस डिस्कशन में विभिन्न डॉक्टर, इंजीनियर, सोशल वर्कर, वकील एवं विधि छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में केंद्रीय बजट घोषणाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई. हिमांशु शर्मा ने सभी वर्गों से केंद्र सरकार के साथ मिलकर योजनाओं को क्रियान्वित करने की अपील की.
केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य एवं एमएसएमई सेक्टर को रिकॉर्ड आवंटन देने पर शर्मा ने केंद्र सरकार का आभार जताया. शर्मा ने स्वास्थ्य को अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाए जाने पर भी जोर दिया.