राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा युवा मोर्चा का मंत्री धारीवाल के खिलाफ हल्ला बोल, विधानसभा के बाहर नारेबाजी...पुलिस ने लिया हिरासत में - विधानसभा के बाहर नारेबाजी

राजस्थान विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की ओर से विवादित बयान देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. भाजपा युवा मोर्चा ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर धारीवाल का विरोध कर (BJP Yuva Morcha Protest in Jaipur) उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने विरोध में लिखी तख्तियां भी अपने हाथ में लिए हुए थे.

BJP Yuva Morcha Protest in Jaipur
भाजपा युवा मोर्चा का मंत्री धारीवाल के खिलाफ 'हल्ला बोल'

By

Published : Mar 11, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 9:23 PM IST

जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा के नेतृत्व में आधा दर्जन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभा पहुंचे और शांति धारीवाल के दिए विवादित बयान का विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक (Ruckus on Minister Shanti Dhariwal Statement) शांति धारीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

इसके बाद पुलिस ने उनसे समझाइश की कि विधानसभा के बाहर वे इस तरह से प्रदर्शन नहीं कर सकते. लेकिन युवा मोर्चा के सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा. सूचना मिलने के बाद ज्योति नगर थाना इंचार्ज सरोज धायल मौके पर पहुंचीं और उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं समझाइश की, लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों को हिरासत में ले लिया और ज्योति नगर थाने ले गईं.

भाजपा युवा मोर्चा का मंत्री धारीवाल के खिलाफ हल्ला बोल

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि शांति धारीवाल का मानसिक संतुलन (Demonstration Outside Rajasthan Legislative Assembly) बिगड़ चुका है, इसलिए वे इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्हें डॉक्टर से जांच कराने की आवश्यकता है. युवा मोर्चा ने शांति धारीवाल के इस्तीफे की भी मांग की.

पढ़ें :बयान पर बवाल! धारीवाल के बयान पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, कहा- सदन में ऐसा बयान देना गैर जिम्मेदाराना...मंत्री तत्काल इस्तीफा दें

पढ़ें :मंत्री शांति धारीवाल ने रेप को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-राजस्थान दुष्कर्म के मामले में नंबर वन है, वैसे भी यह मर्दों का प्रदेश रहा है, उसका क्या करें?

आपको बता दें कि 2 दिन पहले संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में जवाब देते हुए (dhariwal statement on women crime) कहा था कि राजस्थान रेप के मामले में पहले नंबर पर है. साथ ही धारीवाल ने मुस्कुराते हुए कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. हालांकि, विवाद बढ़ने पर धारीवाल ने माफी भी मांग ली थी.

Last Updated : Mar 11, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details