जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के दूसरी वर्षगांठ को भाजपा युवा मोर्चा ने काला दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय से विरोध जूलूस निकालते हुए सिविल लाइंस फाटक पर जमकर प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी साफ तौर पर देखी गई.
इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई. इससे पहले दौसा विरोध-प्रदर्शन करने जा रहे युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा को कानोता में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जहां युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के विरोध पर थाने के घेराव के बाद उन्हें छोड़ा गया. इसके बाद हिमांशु शर्मा जयपुर पहुंचे और पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइंस फाटक की तरफ कूच की.
पढ़ें-गुजरात सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे राजस्थान के तीन किसानों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
रघु शर्मा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन के साथ आसमान में विरोध स्वरूप काले गुब्बारे भी उड़ाए. युवा मोर्चा पदाधिकारी गौरव तिवारी और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के अनुसार बीते 2 साल में प्रदेश की गहलोत सरकार ने जनता को राहत देने वाले कोई भी काम नहीं किया है.