जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को हेरिटेज नगर निगम के जीते हुए भाजपा के पार्षद शपथ लेने पहुंचे. विधायक वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में सभी पार्षद बाड़ाबंदी से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे. रिटर्निंग अधिकारियों ने जीते हुए पार्षदों को प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई. देवनानी ने कहा कि भाजपा सभी छह नगर निगमों में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेगी.
देवनानी ने कहा कांग्रेस को लग रहा है डर भाजपा को नहीं कांग्रेस को लगता है डर
जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में नगर निगम के जीते हुए 41 बीजेपी के पार्षदों ने शपथ ली. नगर निगम में भाजपा के 42 प्रत्याशी जीते हैं लेकिन इनमें से भाजपा पार्षद ललिता जयसवाल बाड़ेबंदी में नहीं हैं. उन्होंने मंगलवार को ही प्रमाण पत्र लेकर शपथ ले ली थी. वासुदेव देवनानी ने मीडिया से बात करते हुए बाड़ेबंदी को लेकर कहा कि हमें किसी बात का डर नहीं है. डर तो कांग्रेस को लगता है, जिसने अपनी सरकार के समय पहले बीएसपी को पकड़ा फिर बीटीपी को फिर अपने 100 विधायकों को एक महीने बाड़ेबंदी में रखा.
पढे़ं:जयपुर हेरिटेज निगम में अल्पसंख्यक पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चयन की होंगे अहम कड़ी...
देवनानी ने कहा कि हमने तो हमारे पार्षदों का एक प्रशिक्षण शिविर रखा है. हमारे जीते हुए पार्षदों में कई पार्षद नए हैं, इसलिए उन्हें उनके कर्तव्यों और उन्हें किस तरह से काम करना है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी. कांग्रेस ने कल रात को अपने पार्षद इकट्ठे किए हैं. वे चुनाव में सिम्बल तक नहीं बांट पाए. हमने सूची भी पहले जारी की आज भी हम सब ने खुले में आकर प्रमाण पत्र लेकर शपथ ली है. मेयर के चुनाव से पहले शपथ लेना जरूरी है, इसलिए सभी पार्षदों ने आज शपथ ली है.
सभी 6 निगमों में भाजपा लड़ेगी मेयर का चुनाव
देवनानी ने साफ किया कि बीजेपी सभी 6 नगर निगमों में मेयर का चुनाव लड़ेगी. हेरिटेज और कोटा दक्षिण में चुनाव जीतकर प्रदेश के 4 नगर निगमों में मेयर पद पर कब्जा करेंगे. कांग्रेस को पांच निर्दलीयों का समर्थन मिलने के सवाल पर देवनानी ने कहा कि यह केवल कांग्रेस का भ्रम जाल है जो फोटो जारी किया गया उसमें से दो पार्षद अपने घरों में हैं. कांग्रेस के 47 पार्षद हैं और वे 47 पार्षद भी एक साथ रहेंगे कि नहीं, यह उनकी माया है और इस संबंध में हम कुछ नहीं बोलेंगे.