राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA के समर्थन में भाजपा का अनोखा प्रचार, मकर सक्रांति पर आसमान में उड़ेंगी समर्थन लिखी पतंगें

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में जहां भाजपा के तमाम सांसद और मंत्री देशभर में अभियान चला रहे हैं. वहीं, जयपुर में सीएए के समर्थन में भाजपा मकर संक्रांति के दिन अनूठे तरीके से प्रचार करेगी. इस दिन सीएए के समर्थन वाले स्लोगन की पतंगें आसमान में लहराती नजर आएंगी.

Kites in CAA support, नागरिकता संशोधन एक्ट
Kites in CAA support jaipur

By

Published : Jan 8, 2020, 5:46 PM IST

जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने अपना जन जागरण अभियान तेज कर दिया है. जन जागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अब भाजपा धार्मिक त्यौहारों को भी भुना रही है.

सीएए के समर्थन में भाजपा का अनोखा प्रचार, मकर सक्रांति को उड़ेगी सीएए समर्थन लिखी पतंगे

जयपुर शहर भाजपा आगामी लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व पर कुछ ऐसा ही प्रचार नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में करने जा रही है. मकर सक्रांति पर्व पर राजस्थान में पतंगबाजी होती है और इसी मौके को भुनाते हुए भाजपा नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में प्रचार भी करेगी.

पढ़ेंःपूर्व CM से बंगला खाली कराने का मामला: SC कोर्ट में एसएलपी खारिज होने के बाद बीच का रास्ता खोजने में जुटे अधिकारी

जयपुर शहर भाजपा में नागरिकता संशोधन एक जन जागरण अभियान के लिए बनाए गए संयोजक लक्ष्मीकांत पारीक ने बताया कि इसके लिए जयपुर शहर भाजपा 5 हजार पतंगें बनवा रहा है. जिसमें सीएए के समर्थन में स्लोगन लिखा होगा और यही पतंगें 12 से 14 जनवरी तक भाजपा नेता और कार्यकर्ता खुद उड़ाएंगे व आम लोगों को भी देंगे.

पढ़ेंःनारा हम हिंदुस्तान का दे रहे हैं, और बच्चों का जीवन बचाने के लिए चाइनीज सामान खरीद रहे हैं : रघु शर्मा

इसी तरह लोहड़ी पर्व पर भी भाजपा सीए के समर्थन में जयपुर शहर में 50 हजार पंपलेट बंटेगा. लक्ष्मीकांत पारीक के अनुसार लोहड़ी पर्व पर जिन स्थानों पर आयोजन होगा वहां पर नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर भी लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details