राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राध्यापक भर्ती परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहे आंदोलन को भाजपा का समर्थन

प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन को भाजपा ने खुले तौर पर समर्थन दिया है. बीजेपी अध्यक्ष के बाद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा भी छात्रों के बीच पहुंची और उनकी समस्या को लेकर चर्चा की. शर्मा ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Dec 12, 2019, 7:41 PM IST

जयपुर.प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के आंदोलन को अब भाजपा ने खुले तौर पर समर्थन दे दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाद अब बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा भी अनशन कार्य छात्रों के बीच पहुंची और उनकी परेशानी जानी.

बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा पहुंची अनशनकारी छात्रों के पास

इस दौरान मधु शर्मा के साथ मोर्चे से जुड़ी प्रदेश महामंत्री मंजू शर्मा, प्रदेश सचिव जय श्री गर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रही. महिला मोर्चा पदाधिकारियों का दल एसएमएस अस्पताल भी पहुंचा और वहां अनशन के दौरान खराब स्वास्थ्य के चलते भर्ती हुई विशेष योग्यजन छात्रा से मुलाकात की.

यह भी पढ़ेंः असम में नागरिकता विधेयक का व्यापक विरोध, गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ में लगाया गया कर्फ्यू, कई ट्रेनें निरस्त

शर्मा के अनुसार छात्रों की मांग वाजिब है लेकिन, प्रदेश की सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है. उन्हें छात्रों की वाजिब मांग नजर नहीं आती. शर्मा के अनुसार छात्र केवल इसीलिए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि वे ईडब्ल्यूएस आरक्षण के दायरे में आवेदन फॉर्म भरने के बाद में आए हैं. ऐसे में छात्रों की वाजिब मांग सरकार को पूरा करना चाहिए.

मधु शर्मा के अनुसार बीते 1 साल में ही प्रदेश में फैली अराजकता से हर कोई परेशान है और सरकार के मुखिया होने के नाते इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है इसलिए अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details