राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को बढ़ाने को लेकर भाजपा करेगी राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

व्याख्यता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर चल रहे छात्र-छात्राओं के आंदोलन को अब बीजेपी ने समर्थन दिया है. जिसके तहत आगामी 20 दिसंबर को बीजेपी इस मामले में राज्यपाल से मिल कर हस्तक्षेप करने की मांग करेगी.

आंदोलन को बीजेपी का समर्थन,  BJP support to the movement
आंदोलन को बीजेपी का समर्थन

By

Published : Dec 18, 2019, 5:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी में व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहे आंदोलन को भाजपा ने समर्थन दिया है. साथ ही आगामी 20 दिसंबर को बीजेपी इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात कर हस्तक्षेप करने की मांग भी करेगी.

आंदोलन को बीजेपी का समर्थन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह आश्वासन बुधवार को छात्राओं को दिया. दरअसल, बीजेपी नेत्री सुमन शर्मा के नेतृत्व में पीड़ित छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बुधवार को सतीश पूनिया से मुलाकात की.

इस दौरान छात्राओं ने सतीश पूनिया को ज्ञापन देकर आग्रह किया कि वे पूरी तरह इस आंदोलन में उनका साथ दें और सरकार पर दबाव बनाए. हालांकि, सतीश पूनिया ने साफ कर दिया कि वे उनके आंदोलन के पक्ष में है और यही कारण है कि सुमन शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा लगातार छात्र-छात्राओं के साथ आंदोलन में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- जयपुर सीरियल ब्लास्ट: फैसले को लेकर बोले सतीश पूनिया, कहा- ऐसा फैसला हो जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो

उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार होती तो मैं समाधान को लेकर आपको आश्वासन भी देता. लेकिन फिलहाल भाजपा इस आंदोलन में आपकी मदद ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार से सकारात्मक निर्णय करवाने के लिए आपको आंदोलन जारी रखना पड़ेगा.

छात्रों से बातचीत के दौरान पूनिया ने यह तक कह दिया हमने तो पूरी जिंदगी ही इस तरह के धरना प्रदर्शनों में निकाल दी और आज भी हमारे कई कार्यकर्ता जेलों में है. उन्होंने कहा 20 दिसंबर को जब हम राज्यपाल से मिलेंगे तो इस बात को लेकर भी आग्रह करेंगे कि वह छात्र-छात्राओं के अनशन और मांगों को लेकर हस्तक्षेप करें.

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जयपुर में विशाल मार्च करने वाली है और इस दौरान भाजपा नेता राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश में भी इस कानून को जल्द लागू करने की मांग करेंगे. इसी दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहे छात्र-छात्राओं के आंदोलन के संबंध में भी राज्यपाल से आग्रह करेंगे कि वे इसमें हस्तक्षेप करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details