राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव की जंग में कैसे तेज होगा भाजपा का प्रचार अभियान, जब प्रदेश के बाहर हैं स्टार प्रचारक - Rajatshna By-Election 2021

प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की चौसर बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों ने इसमें अपने प्रत्याशी रूपी योद्धा भी उतार दिए हैं. 17 अप्रैल को सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में मतदान होना है. आलम यह है कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारक भी घोषित कर दिए हैं, लेकिन स्टार प्रचारक इन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में 5 अप्रैल के बाद ही अपना पसीना बहाते नजर आएंगे.

राजस्थान उपचुनाव 2021, Rajasthan Politics
राजस्थान उपचुनाव 2021

By

Published : Apr 2, 2021, 3:59 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की चौसर बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों ने इसमें अपने प्रत्याशी रूपी योद्धा भी उतार दिए हैं. 17 अप्रैल को सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में मतदान होना है. आलम यह है कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारक भी घोषित कर दिए हैं, लेकिन स्टार प्रचारक इन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में 5 अप्रैल के बाद ही अपना पसीना बहाते नजर आएंगे.

स्टार प्रचारक प्रदेश से बाहर, कैसे तेज होगा प्रचार अभियान

दरअसल, स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद से लेकर अब तक प्रदेश भाजपा नेताओं का इन क्षेत्रों में कोई बड़ी चुनावी रैली या प्रचार से जुड़ा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, जबकि मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसका एक बड़ा कारण है स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल अधिकतर बड़े नेताओं का देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर फोकस करना.

केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान के कई बड़े नेताओं को बंगाल चुनाव में प्रचार के लिए भेजा है, जहां से वे 5 अप्रैल तक ही फ्री होंगे. वहीं, कुछ नेता असम और पांडुचेरी भी गए हैं. हालांकि, यह बात और है कि उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची के कई नेता फिलहाल राजस्थान दिल्ली में हैं, लेकिन उन्हें भी इंतजार है इन नेताओं का बाहरी प्रदेशों से राजस्थान में लौटने का, ताकि चुनावी प्रचार कार्यक्रम बनाया जा सके.

पश्चिम बंगाल में ये नेता

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी, प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी पांडुचेरी में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कई नेता ऐसे भी हैं जो बाहरी प्रदेशों में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं गए हैं, वो या तो राजस्थान में हैं या दिल्ली में हैं, लेकिन मौजूदा उपचुनाव चुनाव प्रचार के लिए वे भी नजर नहीं आए. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सचेतक जोगेश्वर गर्ग के नाम प्रमुख हैं.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर सहित कुछ नेता हाल ही में प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम और चुनावी सभा में शामिल जरूर हुए थे, लेकिन उसके बाद से कोई बड़ा चुनावी प्रचार कार्यक्रम में शामिल नहीं दिखे.

यह भी पढ़ेंःपाली में मार्बल से लदा ट्रक कार के ऊपर पलटा, 4 लोगों की मौके पर मौत

केवल भाजपा के ही यह नेता नहीं बल्कि कांग्रेस के भी राजस्थान उपचुनाव के लिए बनाए गए स्टार प्रचारक अन्य राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में सक्रिय नहीं हो पाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि 5 अप्रैल के बाद जब तमाम आला नेता राजस्थान आएंगे तभी राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का चुनावी प्रचार के लिए जम पाएंगे.

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नेता

भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के सह प्रभारी भारती बेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, नारायण सिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मदन दिलावर, सुनील कटारा, सांसद और महामंत्री दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत, लोकसभा सांसद कनक मल कटारा, सीपी जोशी, सुभाष बहरिया, राहुल कस्वां और नारायण लाल पंचारिया शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details