जयपुर. कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक को शांत करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन लगातार दो दिन से विधायकों और मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस के इस महामंथन पर बीजेपी न केवल आक्रामक है, बल्कि कटाक्ष करने में भी पीछे नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के इस महामंथन को टाइमपास मूंगफली करार दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ठीक वैसे ही है जैसे एक कहावत है 'नौ दिन चले अढ़ाई कोस', ये तो ढाई साल में भी नहीं चले, अब क्या चलेंगे. सतीश पूनिया ने कहा कि जब इनके विधायक ही संतुष्ट नहीं हैं तो आम जन की क्या हालत होगी.