जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस के कहर के बीच अब इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए राजनीतिक दल भी आगे आने लगे हैं. भाजपा ने इस संबंध में मंगलवार से जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत बीजेपी युवा मोर्चा ने लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी. साथ ही युवा मोर्चा ने लोगों को मास्क और पैम्फलेट भी बांटे.
जयपुर शहर के आराध्य देव गोविंद देव मंदिर से इस जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. यहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों ने आमजन को नि:शुल्क मास्क वितरित किए. साथ ही पैम्फलेट बांटकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की भी जानकारी दी. जयपुर शहर में कोरोना से जागरुक करने का कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी युवा मोर्चा ने किया. कार्यक्रम के संयोजक और जयपुर शहर मोर्चा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि जयपुर से इसकी शुरुआत की है लेकिन मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी जिला इकाईया इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएगी.
यह भी पढ़ें.गुजरात कांग्रेस के विधायकों के साथ राज्यसभा उम्मीदवार पहुंचे जयपुर, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन