राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Virus से बचाव के लिए भाजपा का जन जागरण अभियान, लोगों को फ्री में बांटे मास्क

जयपुर में मंगलवार को भाजपा ने Corona Virus से बचाव के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया. जिसके तहत बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क बांटकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी.

Jaipur news, कोरोना वायरस, BJP, राजस्थान न्यूज
बीजेपी का जन जागरुकता अभियान

By

Published : Mar 17, 2020, 1:15 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस के कहर के बीच अब इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए राजनीतिक दल भी आगे आने लगे हैं. भाजपा ने इस संबंध में मंगलवार से जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत बीजेपी युवा मोर्चा ने लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी. साथ ही युवा मोर्चा ने लोगों को मास्क और पैम्फलेट भी बांटे.

बीजेपी का जन जागरुकता अभियान

जयपुर शहर के आराध्य देव गोविंद देव मंदिर से इस जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. यहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों ने आमजन को नि:शुल्क मास्क वितरित किए. साथ ही पैम्फलेट बांटकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की भी जानकारी दी. जयपुर शहर में कोरोना से जागरुक करने का कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी युवा मोर्चा ने किया. कार्यक्रम के संयोजक और जयपुर शहर मोर्चा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि जयपुर से इसकी शुरुआत की है लेकिन मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी जिला इकाईया इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएगी.

यह भी पढ़ें.गुजरात कांग्रेस के विधायकों के साथ राज्यसभा उम्मीदवार पहुंचे जयपुर, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर आम जनता को जानकारी दी जा रही है और जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में इस प्रकार के रोग आते हैं और जाते हैं क्योंकि यहां के लोग जागरूक और मजबूत हैं. वहीं प्रदेश सचिव मुकेश दाधीच का कहना है कि गोविंद देव जी मंदिर से इस अभियान की शुरुआत करने का मकसद यही है क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं.

यह भी पढ़ें.कोरोना के कहर में जकड़ा रेलवे, 1 से 16 मार्च के बीच 1.36 करोड़ रुपए के टिकट हुए रद्द

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पैम्फलेट और मास्क बांटकर रोग के संक्रमण की जानकारी देना बेहद जरूरी है. साथ ही दाधीच ने कहा केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की भी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है. जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details