राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वायरल वीडियो को लेकर मचा राजनीतिक घमासान, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को कोसा - jaipur news

लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस कई नये प्रयोग कर रही और इस कड़ी में कुछ लोगों को दंडित भी किया जा रहा है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रखे हैं. इस कड़ी में एक वीडियो को लेकर बीजेपी नेताओं ने सियासत शुरू कर दी है. हालांकि वीडियो की सही जानकारी उनके पास भी नहीं है. पर लगता है उन्हें एक राजनीतिक मुद्दा जरूर मिल गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को कोसा

By

Published : May 10, 2020, 5:51 PM IST

जयपुर. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा के नेता खासे सक्रिय नजर आए और इस मामले में प्रदेश की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग भी करने लगे.

वायरल वीडियो को लेकर मचा राजनीतिक घमासान, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को कोसा

दरअसल, वायरल वीडियो में कुछ महिलाओं को पुलिसकर्मी सजा के रूप में उठक बैठक लगवाते दिख रहे हैं. इनके मुंह पर मास्क भी बांध रखा है और वीडियो में जो भाषा का इस्तेमाल हो रहा है वो भी राजस्थान की ही है.

इस वायरल वीडियो को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने ट्विटर पर डालते हुए मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. हालांकि इन दोनों ही नेताओं को इस वायरल वीडियो की पूरी जानकारी नहीं है. बावजूद इसको बीजेपी राजस्थान स्पेशल टि्वटर हैंडल पर भी ट्वीट किया गया है.

पढ़ें-SPECIAL: महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाने पर पिता ने ETV Bharat का किया धन्यवाद

भारद्वाज के अनुसार वीडियो देखने के बाद यह तो साफ है कि वीडियो राजस्थान का है और लॉकडाउन अवधि के दौरान का ही है लेकिन, महिलाओं के साथ इस प्रकार के बर्बरता ठीक नहीं है. ऐसे में इस वीडियो की सत्यता की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. भारद्वाज ने इस संबंध में ट्वीट कर मुख्यमंत्री से मांग भी की है.

वहीं भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा की मदर्स डे पर इस प्रकार का वीडियो सामने आया है, जो अपने आप में चौकाने वाला है और मुख्यमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए कि आखिर राजस्थान में हो क्या रहा है.

पढ़ें:SPECIAL: आग बुझाते ही नहीं, पेट की 'आग' को शांत भी करते हैं फायर फाइटर्स

शर्मा ने यह वीडियो और अपना पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजा है, ताकि इस मामले में आयोग भी संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भाजपा के नेता वीडियो को आगे रखकर सरकार से जांच की मांग तो करते हैं लेकिन, वीडियो कहां का है और इसकी क्या सच्चाई है इसकी हकीकत उन्हें खुद को नहीं पता. ईटीवी भारत भी इस वाइरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details