जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होने के कारण भाजपा जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है. इसको लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरी तैयारी भी कर ली है. जिसके तहत भाजपा ने पहले 3 कार्यक्रमों की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा ने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए अब चार कार्यक्रमों की घोषणा की है.
इसकी जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी. संशोधित हुए कार्यक्रमों में अब 28 अगस्त को बीजेपी के प्रमुख नेता फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलेंगे और बढ़ें हुए बिजली के बिल सहित प्रदेश की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.
इसकी शुरुआत 28 अगस्त को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के फेसबुक लाइव से होगी और उसके बाद सभी जिलों के प्रमुख नेता अपने अपने फेसबुक पेज पर लाइव करेंगे और सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे.
इसी तरह 29 अगस्त को भाजपा नेता जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों को मीडिया के समक्ष रखेंगे. इसके लिए 7 संभागों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. 31 अगस्त को बीजेपी मंडल स्तर पर बिजली के कार्यालयों में पहुंचकर प्रदर्शन करेगी और वहां मौजूद इंजीनियर को ज्ञापन सौंपेंगी. 2 सितंबर को उपखंड स्तर पर भाजपा नेता विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे.