जयपुर. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए परेशानी ज्यादा है. पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए लादूराम पितालिया ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोंक दी है. लादूराम ने निर्दलीय नामांकन दाखिल करके भाजपा की भी परेशानी बढ़ा दी है. आरएलपी के प्रत्याशी बद्री राम जाट ने भी भाजपा की परेशानी बढ़ा रखी है. बद्री राम जाट भाजपा नेता और पूर्व प्रत्याशी रहे रूप लाल जाट के भाई हैं.
हालांकि रूपलाल खुद सहाड़ा से टिकट के दावेदार थे. लेकिन पार्टी ने यहां रतन लाल जाट पर विश्वास जताया. हालांकि रूप लाल जाट ने इसका सार्वजनिक तौर पर कोई विरोध नहीं किया है. लेकिन जब उन्हीं के परिवार के सदस्य अन्य राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो भाजपा की परेशानी बढ़ना लाजमी है. भाजपा ने न केवल सहाड़ा बल्कि अन्य दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी की विचारधारा से जुड़े बागियों को समझाने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश के प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी है. ताकि बागी अपना नामांकन वापस ले सकें.
पढ़ें- वसुंधरा राजे के धुर विरोधी घनश्याम तिवाड़ी सुजानगढ़ में भाजपा नेताओं के साथ मंच पर आए नजर