जयपुर. जयपुर के आमागढ़ पहाड़ी से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा की मौजूदगी में भगवा ध्वज हटाए जाने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने इस घटना की निंदा की है, साथ ही रामकेश मीणा और कांग्रेसियों को हिंदू विरोधी करार दिया है. मामले में नाराज भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद धरने पर बैठ गए.
बुधवार को हुई इस घटना के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पूर्व में भी बने शिव मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी गई थी, जिसे बाद में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने लगवाया और यहां भगवा ध्वज भी लगवाया, लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा जो जयपुर से भी नहीं आते उन्होंने समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर झंडा हटवाया वह निंदनीय है.
कटारिया ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई करनी ही थी तो विधायक को पुलिस प्रशासन के जरिए की जाना चाहिए थी. लेकिन, मीणा जिस तरह वहां पहुंचे और ये कार्रवाई को अंजाम दिया वह सीधे तौर पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने जैसा है.
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने कहा कि इस जगह से भगवा ध्वज हटाने वाले यह वही लोग हैं, जो खुद को हिंदू नहीं मानते. मीणा ने कहा कि रामकेश मीणा हो या गणेश घोघरा और अन्य कांग्रेसी नेता यह घोर हिंदू विरोधी हैं. जितेंद्र मीणा ने कहा कि इस घटना के लिए रामकेश मीणा को माफी मांगनी चाहिए.