जयपुर.जयपुर नगर निगम हेरिटेज के लिए मतदान जारी है और भाजपा से जुड़े प्रमुख नेता अलसुबह ही अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अजमेर रोड स्थित गीता आश्रम मतदान केंद्र पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र पारीक ने हवा महल के जुगल जोड़ी स्कूल और बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित अग्रवाल ने हवामहल क्षेत्र में बने मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया.
हालांकि इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर गेट पर दिखी कांग्रेस की चुनाव प्रचार सामग्री पर चतुर्वेदी ने आपत्ति भी जताई मतदान केंद्र में मौजूद निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की. चतुर्वेदी के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य और बूढ़े पिता पी एल चतुर्वेदी और माता भी वोट डालने आई. पी एल चतुर्वेदी काफी बुजुर्ग है और अस्वस्थ भी है. बावजूद इसके वे व्हील चेयर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.