राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा भाजपा युवा मोर्चा - BJP Yuva Morcha protests

प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के अग्रिम मोर्चों ने प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. सरकार के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन के लिए बुधवार को युवा मोर्चा तो गुरुवार को किसान मोर्चा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा. वहीं, सभी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा.

भाजपा युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन, BJP Yuva Morcha protests

By

Published : Nov 12, 2019, 5:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के अग्रिम मोर्चों ने प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इसके तहत पार्टी का अग्रिम मोर्चा जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि सरकार के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन के लिए बुधवार को युवा मोर्चा तो गुरुवार को किसान मोर्चा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा. भाजपा युवा मोर्चा बुधवार को सभी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा.

भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इन मांगों को लेकर सड़क पर उतरेगा युवा मोर्चा

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा ने बताया कि प्रदेश में स्टेट हाई-वे पर निजी वाहनों के लिए फिर से टोल शुरू करने के विरोध में और बेरोजगारों से किए वादे के अनुसार भत्ता नहीं दिए जाने के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई कई योजनाओं को मौजूदा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है, इसका विरोध भी इस प्रदर्शन के दौरान किया जाएगा. सैनी के अनुसार 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोर्चे के बैनर तले भाजपा नेता जिला मुख्यालय पर धरना देंगे और फिर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

पढ़ें- महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन है अपवित्र : अर्जुन राम मेघवाल

वहीं, गुरुवार को बीजेपी किसान मोर्चा भी सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा. किसान मोर्चा किसानों को समुचित बिजली नहीं मिलने और बिजली दरें बढ़ाने के लिए लगाई गई टैरिफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किसानों से किए थे वह अब तक अधूरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details