जयपुर.कोटा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 (Section 144 imposed in Kota) लगाई गई है. इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपत्ति जताई है और इस सिलसिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोटा जिला प्रशासन का यह रवैया आपातकाल की याद दिलाता है. यह आपातकाल कांग्रेस सरकार ने ही लगाया था.
कश्मीरी पंडितों की आवाज आम जनता तक नहीं पहुंचे, इसलिए धारा 144 लगाई गई है और यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP Yuva Morcha Warned Gehlot Government) हिमांशु शर्मा ने कहा कि धारा 144 का उपयोग किसी भी व्यक्ति के विचारों को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता. इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़कों पर उतरेगा.
उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो बुधवार को राजधानी जयपुर में सिविल लाइन्स फाटक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा एक बड़ा आंदोलन करेगा और इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Tejashwi Surya on Rajasthan Government) तेजस्वी सूर्या करेंगे.