राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर रक्तदान का संकल्प लेंगे BJP कार्यकर्ता - jaipur news

14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर BJP कार्यकर्ता अपने घर पर ही बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीसी के जरिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर बीजेपी की तैयारी

By

Published : Apr 13, 2020, 6:33 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान भी प्रदेश भाजपा अपने सामाजिक सरोकारों की पालना कर रही है. इसी कड़ी में 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान का संकल्प लेंगे.

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर बीजेपी की तैयारी

वहीं इस दिन कार्यकर्ता अपने घरों में ही बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और क्षेत्र में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा. दलित कॉलोनियों और क्षेत्रों में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण होगा. उसके साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट

BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अध्यक्षों को इसके निर्देश भी जारी कर दिए हैं. वीसी के जरिए पूनिया ने इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच आग्रह को अभियान की तरह लेकर पूरे करने के निर्देश भी दिए.

बता दें कि इसके लिए प्रदेश भाजपा ने 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चला रखा है. अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन सामग्री वितरण के साथ ही मास्क वितरण और आरोग्य सेतु एयरपोर्ट डाउनलोड करवाने के साथ प्रधानमंत्री केयर फण्ड में योगदान करने के लिए प्रेरित करने से जुड़े कार्य शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details