जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 62वीं बार रेडियो पर अपने मन की बात कही. मोदी के मन की बात में इस बार हुनर हॉट और स्पोर्ट्स एडवेंचर को लेकर युवाओं को संबोधित किया गया.
जयपुर में मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी. इस दौरान बनीपार्क मंडल में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सतीश भी मौजूद रहे. साथ ही जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि यहां जयपुर शहर से जुड़े भाजपा के बड़े नेता या पदाधिकारी नजर नहीं आए, लेकिन पार्टी कार्यालय में तैनात कर्मचारी और कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां बैठकर तल्लीनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी.