जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का इन दिनों स्वास्थ्य खराब चल रहा है. पुनिया का अस्पताल में इलाज जारी है. ऐसे में शनिवार को सतीश पूनिया के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया.
BJP कार्यकर्ताओं ने किया हवन जलमहल के पास शिव मंदिर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना और हवन किया गया. भाजपा के आमेर मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत ने बताया कि आमेर विधायक और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए विशेष पूजा-अर्चना और हवन आयोजन किया गया.
विधायक सतीश पूनिया के लगातार बुखार आने के बाद उन्हें दिल्ली वेदांता हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा रहा है. उनके जल्दी स्वस्थ होने और दीर्घायु के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हवन कर आहुतियां दी गई. बता दें कि पहले सतीश पूनिया कोरोना से ग्रसित हुए थे और स्वस्थ होने के बाद फिर उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. भारतीय संस्कृति वेदों की संस्कृति है. इसी को ध्यान रखते हुए शनिवार को हवन कार्यक्रम के तहत विशेष पूजा-अर्चना कर आहुतियां देकर सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने और निरोगी रहने की कामना की गई.
पढे़ंःबेटे के सपने के खातिर मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेचा, आरोपी महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा
भाजपा कार्यकर्ता नरेश गुर्जर ने बताया कि देश और प्रदेश को महामारी से जल्द मुक्ति मिलने की भी भगवान से प्रार्थना की. हमने भगवान से प्रार्थना की है कि, जन-जन के प्रिय डॉ. सतीश पूनिया जल्द स्वस्थ होकर पार्टी की सेवा के लिए हमेशा की तरह हमारा मनोबल बढ़ाते रहे. उनके कुशल नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और जूनून भरने का काम किया है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की हैं.