जयपुर.राजधानी जयपुर के जल महल की पाल पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक के नेतृत्व में शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित की. इसके साथ ही भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चीनी के सामान का बहिष्कार करने की भी शपथ ली.
जयपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि इस मौके पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की शहादत को याद किया. भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे लगाएं. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर लोगों को चीन के सामान का उपयोग नहीं करने के लिए संदेश दिया.
पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने बताया कि, चीन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसमें भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए. इससे चीन के खिलाफ पूरे देश भर में रोष व्याप्त है. सभी देशवासियों की इच्छा है कि चीनी सामान का बहिष्कार हो. इसे के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की ओर से हवामहल विधानसभा क्षेत्र में शहीदों की शहादत को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है. सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके चीनी सामान का बहिष्कार करने की प्रतिज्ञा ली है.
पढ़ेंःग्रामीणों की कोरोना से जंग: 4 संक्रमित मरीज मिलने के बाद तिलोरा ग्राम पंचायत के लोग अब ऐसे लड़ रहे लड़ाई
उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि, सभी चीनी सामान का बहिष्कार करें और कोई भी चीन का सामान उपयोग में न लें. वहीं निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तवर ने बताया कि, चीन के बॉर्डर पर शहीद हुए सभी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज सभी लोग एकत्रित हुए हैं. इस मौके पर सैनिकों की शहादत की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया. सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर चीनी सामान का बहिष्कार किया है.