राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित - Atal Bihari Vajpayee's birth anniversary

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में शाहपुरा स्थित गणेशम सिनेमा परिसर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, BJP worker conference organized
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

By

Published : Dec 25, 2019, 8:35 PM IST

जयपुर. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश की भाजपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन शाहपुरा स्थित गणेशम सिनेमा परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर और साफा बांधकर स्वागत किया. सम्मेलन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो के सामने फूल अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजनीति में कुछ नेता ऐसे हैं, जिनकी बातें अभी तक लोगों के मानस पटल पर छाई हैं और अटल जी उनमें से एक हैं. अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनकी विपक्षी दलों के नेता भी कद्र करते हैं. अटल जी ने जहां एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया. वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई.

पढ़ें: जानें क्या है अटल भूजल योजना...

सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा कार्यकर्ताओं के ही नहीं बल्कि देश की जनता सहित सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सम्मानीय थे. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया तथा विश्वभर में देश का नाम ऊंचा किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष रामलाल शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचन्द भिंडा, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह समेत अन्य नेताओं ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व पर व्यख्यान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details