राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला परिषद जयपुर की स्थायी समितियों के अध्यक्ष पदों पर भाजपा ने मारी बाजी, 6 में से 5 पर की जीत दर्ज - Rajasthan hindi news

जयपुर जिला परिषद की स्थायी समितियों (Jaipur Standing Committees Election) के अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी है. जिला परिषद की 6 स्थायी समितियों में से 5 पर भाजपा तो एक पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है.

Jaipur Standing Committees Election, Jaipur latest news
जिला परिषद जयपुर

By

Published : Jan 22, 2022, 5:57 PM IST

जयपुर.जयपुर जिला परिषद की स्थायी समितियों के अध्यक्ष पदों के लिए शनिवार को चुनाव हुए. स्थायी समितियों के अध्यक्ष पदों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बाजी मारी. जिला परिषद की 6 स्थायी समितियों के अध्यक्ष पदों में से पांच समितियों में भाजपा ने जीत दर्ज की है (BJP in Jaipur Zila Parishad Election). कांग्रेस को एक ही स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर संतोष करना पड़ा.

प्रशासन एवं स्थापन स्थायी समिति और विकास कार्यों के पर्यवेक्षण एवं समीक्षा संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीण विकास स्थाई समिति का अध्यक्ष जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा को चुना गया है. वित्त और कराधान स्थायी समिति का भाजपा के विजय मीना को निर्विरोध अध्यक्ष और भाजपा के जैकी कुमार को विकास और उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया.

ग्रामीण जल प्रदाय स्वास्थ्य और स्वच्छता ग्रामदान, संसूचना, कमजोर वर्गों का कल्याण और सहबद्ध विषयों सहित सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय स्थायी समिति का अध्यक्ष कांग्रेस की धोली देवी गुर्जर को निर्विरोध चुना गया. शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष पद पर भाजपा भंवर लाल ने 4 मतों से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें.Politics on Farmers: राजप्रमुख कभी भाजपा या कांग्रेस में नहीं बंट सकता, राज्यपाल एक्ट की परमीशन दे देते तो जमीन नीलाम न होती- खाचरियावास

प्रशासन एवं स्थापन स्थायी समिति और विकास कार्यों के पर्यवेक्षण एवं समीक्षा संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीण विकास स्थाई समिति का अध्यक्ष नियमानुसार अध्यक्ष जिला प्रमुख ही रहता है. इसलिए भाजपा जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा को इन दोनों समितियों का अध्यक्ष चुना गया.

भाजपा की जीत के बाद जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा ने कहा कि जयपुर जिले में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हम सब साथ मिलकर जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की पानी, सड़क, चिकित्सा, बिजली आदि समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे.

जिला परिषद की स्थायी समितियों की स्थिति-

प्रशासन एवं स्थापन स्थायी समितिः अध्यक्ष, जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, सदस्य- अचरज कंवर (भाजपा), हरफूल (कांग्रेस), तेजपाल (भाजपा), रामरतन (भाजपा), शारदा यादव (भाजपा)

वित्त और कराधान स्थायी समितिः अध्यक्ष, विजय मीना (भाजपा), सदस्य- भजन लाल कुमावत (कांग्रेस), संतोष चौधरी (भाजपा), रेखा पीपलीवाल (कांग्रेस), प्रेम देवी धानका (भाजपा).

विकास और उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समितिः अध्यक्ष, जैकी कुमार (भाजपा), सदस्य- सरोज (कांग्रेस), जीतू बुनकर (भाजपा), गायत्री चौधरी (भाजपा), कृष्णा गुर्जर (भाजपा).

ग्रामीण विकास स्थायी समितिः अध्यक्ष, जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा (भाजपा), सदस्य- निर्मला (कांग्रेस), मनोज कुमार कुमावत (भाजपा), मनोहर लाल (भाजपा), बाबूलाल मीणा (भाजपा), मंजू देवी यादव (भाजपा).

शिक्षा स्थायी समिति के सदस्यः अध्यक्ष, भंवरलाल (भाजपा), सदस्य- राजेश कुमार (कांग्रेस), भोमाराम गुर्जर (भाजपा), किताब देवी (भाजपा), महेंद्र (कांग्रेस).

जिला परिषद की ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य और स्वच्छता ग्रामदान, संसूचना, कमजोर वर्गों का कल्याण और सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय स्थायी समितिः अध्यक्ष-धोली देवी गुर्जर (कांग्रेस), सदस्य- अनीता यादव (भाजपा), प्रभु देवी (भाजपा), ममता देवी (भाजपा), बीना देवी (भाजपा).

ABOUT THE AUTHOR

...view details