जयपुर. बंगाल चुनाव प्रचार से लौटे राजेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिस प्रकार का वातावरण बंगाल में है और टीएमसी की 10 साल की सरकार की गुंडागर्दी के कारण जो बदहाली बंगाल में हुई, उसके बाद वहां की जनता बड़ा परिवर्तन चाहती है. राठौड़ के अनुसार जिस प्रकार बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभाओं में भारी-भरकम भीड़ जुटी, उससे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बंगाल बड़े परिवर्तन के लिए तैयार हो चुका है और यहां बड़े बहुमत के साथ ही कमल का फूल खिलेगा.
भाजपा एकजुट, आवश्यकता पड़ने पर वसुंधरा जी भी आएंगी : राजेंद्र राठौड़
जब राजेंद्र राठौर से भाजपा में अलग-अलग खेमे और गुटबाजी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो राठौड़ ने कहा कि भाजपा एकजुट है. वहीं, उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस के नेता तो मंच पर एक साथ एकजुट नजर आ रहे हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब तक उपचुनाव में कहीं पर भी नजर नहीं आईं, तब राठौड़ ने कहा कि अब तक भाजपा के कई नेता असम और बंगाल चुनाव में थे. अब हम आ चुके हैं और जरूरत पड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जरूर आएंगी. राठौड़ ने कहा कि भाजपा को जिताने के लिए हम सब एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं.
लादूलाल मामले में सिद्ध हो चुका है तीनों सीटों पर कांग्रेस जनाधार हो चुकी है : राठौड़
राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में भी उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. राठौड़ ने कहा जिस प्रकार सहाड़ा सीट जीतने के लिए कांग्रेस ने लादूलाल पितलिया जैसे दमदार नेता को चिकित्सा विभाग का नोटिस दिलवाकर क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए और जिस तरह इस पूरे मामले में बीजेपी को लेकर आरोप लगाए गए और बाद में वो लादूलाल के सामने आने पर निराधार साबित हुए. वह इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस सिरोही विधानसभा सीटों पर अपना जनाधार खो चुकी है और निश्चित तौर पर बीजेपी यहां जीतेगी.