राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आगामी दोनों विधानसभा के उपचुनाव जीतेगी भाजपा: प्रताप सिंघवी - Jaipur News

भाजपा विधायक प्रताप सिंघवी (Pratap Singhvi) ने धरियावाद और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में कहां क्या बदलाव करना है यह सब पार्टी का संसदीय बोर्ड और आलाकमान तय करता है.

Pratap Singhvi statement, BJP
प्रताप सिंघवी

By

Published : Sep 13, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 11:34 AM IST

जयपुर.प्रदेश में धरियावाद और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि उनकी तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन भाजपा का दावा है कि दोनों ही चुनाव भाजपा जीतेगी. भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी (Pratap Singhvi) के अनुसार उपचुनाव भाजपा मिलकर लड़ेगी, यह बात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कही है.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: आज नहीं होगा प्रश्नकाल, गडकरी और गुलाम नबी करेंगे संबोधित

राजस्थान विधानसभा के बाहर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंघवी ने यह बात कही. जब वसुंधरा राजे समर्थक विधायक प्रताप सिंह सिंघवी से पूछा गया कि उपचुनाव में क्या वसुंधरा राजे भी चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी तो सिंघवी ने कहा इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन राष्ट्रीय पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार में जिम्मेदारी देगा.

प्रताप सिंघवी का बयान

सिंघवी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जिन पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी देगी वे चुनाव प्रचार करेंगे. गुजरात भाजपा सरकार में हुए बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर भी सिंघवी ने कहा कि पार्टी में कहां क्या बदलाव करना है और किसे क्या जिम्मेदारी देना है, यह सब पार्टी का संसदीय बोर्ड और आलाकमान तय करता है. आलाकमान का निर्णय हम सब को मंजूर होता है. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या राजस्थान में भी अब बदलाव की उम्मीद है तो उन्होंने कहा इस बारे में भी कुछ भी नहीं कहेंगे.

Last Updated : Sep 13, 2021, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details