जयपुर. अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ता और नेताओं से राम मंदिर मामले में भावनात्मक और भड़काऊ बयान देने से बचने के निर्देश दिए हैं.
भाजपा आलाकमान का निर्देश राम मंदिर के मुद्दे पर मीडिया से बोलने से बचें पार्टी आलाकमान के इस आदेश के बाद प्रदेश भाजपा ने भी अपने नेता और कार्यकर्ताओं से राम मंदिर के फैसले पर मीडिया से दूर रहने के फरमान सुना दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा भाजपा उसका स्वागत करेगी.
पढ़ेंःExclusive Interview : राजस्थान में प्रथम नागरिक होने के नाते यहां मेरी सरकार, किसी पार्टी की नहीं - कलराज मिश्र
उनके अनुसार कोर्ट के फैसले पर भाजपा कार्यकर्ता और नेता अति उत्साह में ना तो मीडिया से संवाद करेगा और ना ही किसी प्रकार का जश्न मनाएगा. उनके अनुसार कुछ असामाजिक तत्व ऐसे मौके पर समाज में अशांति फैलाने का काम करते हैं इसलिए हम उनको कोई मौका नहीं देना चाहते.
पढ़ेंःस्पेशल स्टोरी: 'अपना घर' में 2 साल बाद बेटियों को मिली लापता मां...फफक-फफक कर रो पड़ी
उन्होंने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ना करें और ना ही कोई उत्साह बनाए ताकि देश में सौहार्द और शांति बनी रहे.