जयपुर.जयपुर नगर निगम की संचालन समितियों के गठन को प्रदेश सरकार की ओर से निरस्त करने के मामले में सियासत बढ़ गई है. अभी मामला भाजपा विधायक राजस्थान विधानसभा में भी उठाएंगे, ताकि सरकार इस मामले में जवाब दे. वहीं भाजपा ने इस पूरे मामले में प्रदेश के गहलोत सरकार पर विदेश की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि जो सरकार लगातार विपक्षी दल के लोगों पर विद्वेष के चलते झूठे मुकदमे लगा रही है, उससे इसी प्रकार की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर में प्रदेश सरकार और कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही, जिसके चलते इस प्रकार की राजनीति की जा रही है. वहीं जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि इस मामले में भाजपा न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी तो वहीं भाजपा विधायकों के जरिए इस मामले को विधानसभा में सदन के भीतर भी उठाया जाएगा.