राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम संचालन समिति निरस्त करने का मामला उठेगा विधानसभा में, भाजपा ने कहा कि विद्वेष की राजनीति कर रही सरकार - जयपुर बीजेपी न्यूज

जयपुर नगर निगम की संचालन समितियों के गठन को प्रदेश सरकार की ओर से निरस्त करने के मामले में सियासत बढ़ गई है. अभी मामला भाजपा विधायक राजस्थान विधानसभा में भी उठाएंगे, ताकि सरकार इस मामले में जवाब दे. वहीं भाजपा ने इस पूरे मामले में प्रदेश के गहलोत सरकार पर विदेश की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Rajasthan assembly session, statement of Satish Poonia
बीजेपी विधानसभा में उठाएगी नगर निगम संचालन समिति निरस्त करने का मामला

By

Published : Feb 26, 2021, 6:28 PM IST

जयपुर.जयपुर नगर निगम की संचालन समितियों के गठन को प्रदेश सरकार की ओर से निरस्त करने के मामले में सियासत बढ़ गई है. अभी मामला भाजपा विधायक राजस्थान विधानसभा में भी उठाएंगे, ताकि सरकार इस मामले में जवाब दे. वहीं भाजपा ने इस पूरे मामले में प्रदेश के गहलोत सरकार पर विदेश की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी विधानसभा में उठाएगी नगर निगम संचालन समिति निरस्त करने का मामला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि जो सरकार लगातार विपक्षी दल के लोगों पर विद्वेष के चलते झूठे मुकदमे लगा रही है, उससे इसी प्रकार की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर में प्रदेश सरकार और कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही, जिसके चलते इस प्रकार की राजनीति की जा रही है. वहीं जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि इस मामले में भाजपा न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी तो वहीं भाजपा विधायकों के जरिए इस मामले को विधानसभा में सदन के भीतर भी उठाया जाएगा.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में 27 फरवरी को किसान सम्मेलन, राजस्व मंत्री ने कहा- कांग्रेस किसानों के साथ

गौरतलब है कि जनवरी माह के अंत में जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा साधारण सभा की बैठक में संचालन समितियों का गठन कर अनुमोदन के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था, लेकिन स्वायत्त शासन निदेशालय ने नियमों का हवाला देते हुए उसे निरस्त कर दिया. जिस पर अब सियासत गरमा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details