जयपुर. प्रदेश कांग्रेस 2 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी में जुटी है. वहीं, भाजपा शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद करने वाली है. सशक्त मंडल अभियान के जरिए इस चुनावी तैयारी का शंखनाद होगा.
अरुण सिंह और पूनिया की मौजूदगी में होगा आगाज
इस अभियान का शुभारंभ शनिवार को जयपुर के तोतूका भवन में होने वाली 'सशक्त मंडल अभियान' कार्यशाला में किया जाएगा. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी जयपुर आ रहे हैं. अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की मौजूदगी में होने वाली इस कार्यशाला में पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ ही विधानसभा स्तर पर लगाए जाने वाले विस्तारक/प्रवासी इसमें शामिल होंगे. कार्यशाला में विभिन्न सत्रों के दौरान अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
राजस्थान बीजेपी का सशक्त मंडल अभियान दरअसल, अभियान के तहत बीजेपी का फोकस आगामी 6 अप्रैल यानी पार्टी के स्थापना दिवस तक राजस्थान के सभी 52009 बूथों पर समितियों का गठन करना है. हर बूथ पर 21 सदस्य समिति का गठन होगा, मतलब राजस्थान में अगर यह काम पूरा किया गया तो प्रदेश भाजपा अगले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बूथ स्तर तक 10 लाख 92 हजार 189 समिति सदस्यों की लंबी चौड़ी फ़ौज खड़ी कर पाएगी.
यह भी पढ़ेंःमिर्धा परिवार में संपत्ति विवाद : पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला...
सशक्त मंडल अभियान के तहत सबसे पहले 15 अगस्त को प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रवासी/ विस्तारकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. ये सभी प्रवासी प्रदेश के पदाधिकारी या वरिष्ठ नेता होंगे जो संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां मंडलों का कामकाज और सक्रियता बढ़ाने के साथ ही मंडलों की टीम के गठन का कार्य भी सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद मंडल स्तर पर प्रवासी भेजे जाएंगे और अल्पकालीन विस्तारक बूथ स्तर पर भी भेजे जाएंगे. बूथ स्तर पर भेजे जाने वाले अल्पकालीन विस्तारकों का काम बूथ पर पन्ना प्रमुख के निर्माण का कार्य और समितियों के गठन का जिम्मा होगा. इसके अलावा 8 अगस्त यानी रविवार को प्रदेश भाजपा हेल्थ वॉलिंटियर कार्यशाला भी करेगी.