राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में भाजपा आज मंडल स्तर पर करेगी विरोध-प्रदर्शन - rajasthan news

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों पर हो रहे कातिलाना हमले के विरोध में भाजपा बुधवार यानी आज मंडल स्तर पर अपना विरोध-प्रदर्शन जाहिर करेगी. जयपुर में भी सभी मंडलों पर भाजपा कार्यकर्ता सिर और हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाहिर करेंगे. हालांकि, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.

bjp protest in rajasthan
राजस्थान में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 5, 2021, 6:41 AM IST

जयपुर.बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में भाजपा आज मंडल स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करेगी. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने यह जानकारी दी. राघव शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक मंडल में बुधवार सुबह 10:00 बजे काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाहिर करेंगे.

राजस्थान में भाजपा का विरोध प्रदर्शन...

शर्मा के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते यह कार्यक्रम सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएंगे और अधिकतम 10 कार्यकर्ता इस विरोध-प्रदर्शन में हर मंडल पर मौजूद रहेंगे, ताकि गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो. शर्मा ने कहा जिस तरह पश्चिमी बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर हमले किए जा रहे हैं, वह निंदनीय है.

पढ़ें :लॉकडाउन की सुगबुगाहट! मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद की बैठक आज, CM ले सकते हैं बड़ा फैसला

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी ने 'खेला होबे' का नारा दिया था, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि बंगाल में अब उपद्रव और तांडव का खेला ना करो और संविधान उन्हें जो जिम्मेदारी जनता के जरिए टीएमसी को सौंपी है, उसका ईमानदारी से जनता की सेवा में निर्वहन करें. यहां आपको बता दें कि भाजपा का यह विरोध-प्रदर्शन पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राजस्थान में संपूर्ण मंडलों में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details