जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के बाद अब भाजपा राजस्थान में भी बिल को लागू करवाने की मांग कर रही है. नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आगामी 20 दिसंबर को भाजपा जयपुर में विशाल प्रदर्शन कर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपेगी. भाजपा के इस रैली में प्रदेशभर के करीब 5 हजार हिंदू और सिख शरणार्थी के शामिल होने का भी दावा किया जा रहा है.
20 दिसंबर को CAB के समर्थन में भाजपा करेगी प्रदर्शन प्रदेश भाजपा की मांग है कि केंद्र की ओर से पारित किया गया यह संशोधन विधेयक जल्द से जल्द राजस्थान में भी लागू हो ताकि राजस्थान में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर शरणार्थी के रूप में रह रहे हिंदू और सिख परिवारों को भी भारत की नागरिकता मिल सके.
पढ़ें- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं होगा लागू
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार 20 दिसंबर को भाजपा नेता और कार्यकर्ता शरणार्थी परिवारों के साथ शहीद स्मारक से रैली के रूप में रवाना होंगे और सिविल लाइन्स पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस ज्ञापन के जरिए भाजपा की मांग रहेगी कि राजस्थान में भी यह संशोधन विधेयक को जल्द से जल्द लागू किया जाए.
वहीं, पाक विस्थापित हिंदू और सिख शरणार्थियों के लिए काम कर रहे निवेत्यकम संस्था के जय आहूजा ने बताया कि भाजपा के इस प्रदर्शन में प्रदेश के करीब 4 से 5 हजार पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों को जयपुर लाएंगे ताकि भाजपा के साथ मिलकर वह राजस्थान में भी इस संशोधन विधेयक को जल्द लागू करने की मांग तेज कर सके.