जयपुर.प्रदेश सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के जश्न से पहले ही भाजपा सड़कों पर गहलोत सरकार (BJP will protest in December) को घेरती नजर आएगी. हालांकि यह प्लानिंग अक्टूबर माह से ही शुरू होनी थी लेकिन अब दिसंबर माह में जयपुर में एक बड़ी जनसभा के जरिए गहलोत सरकार को घेरने की योजना है. इस सभा में जेपी नड्डा और अमित शाह समेत कई बड़े केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
पहले भाजपा यह सभा और आंदोलन की शुरुआत अक्टूबर माह से ही करने जा रही थी. लेकिन जिस प्रकार राजस्थान में सियासी संकट आया उसके बाद भाजपा का भी प्लान बदल गया. यही कारण है कि अब दिसंबर में जब गहलोत सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होगा, ठीक उससे पहले बीजेपी सड़कों पर आंदोलन की शुरुआत कर देगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की मानें तो गहलोत सरकार जब 4 साल पूरे होने का जश्न मना रही होगी तब बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर काला दिवस मनाएंगे.
2 लाख लोगों के जुटने का दावा:जयपुर में होने वाली बड़ी जनसभा में करीब 2 लाख लोगों के जुटने का (Completion of term of four Years of Gehlot Govt) दावा किया जा रहा है. माना जा रहा है कि केंद्र से पार्टी से जुड़े बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. प्रदेश भाजपा नेतृत्व चाहता है कि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे कोई बड़े दिग्गज आएं. वही केंद्र से भी कई बड़े नेताओं को इस सभा में बुलाए जाने की प्लानिंग है, क्योंकि इस जनसभा से ही चुनावी वर्ष का आगाज होगा. लिहाजा भाजपा इस आंदोलन और जनसभा में अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहती है.