जयपुर.प्रदेश की पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने का फैसला बदलने से नाराज भाजपा ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. निजी वाहनों पर वापस टोल शुरू करने के फैसले के खिलाफ भाजपा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर टोल लगाने का फैसला वापस लेने की मांग की जाएगी. यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी.
सतीश पूनिया ने बताया कि यह आंदोलन की शुरुआत है लेकिन सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो भाजपा अपना आंदोलन तेज करेगी. उन्होंने बताया कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने जनता की मांग को देखते हुए स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने का फैसला लिया था, जिससे आम जनता भी खुश थी. लेकिन मौजूदा गहलोत सरकार ने जनता की मांग और खुशी को दरकिनार करते हुए वापस टोल्ड शुरू करने का फैसला ले लिया जिसे विपक्ष के रूप में भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने पूर्व की वसुंधरा सरकार का फैसला पलटा, 1 नबंवर से स्टेट हाईवे पर भी देना होगा Toll