राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Toll शुरू करने के फैसले के खिलाफ भाजपा शुक्रवार को जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन

प्रदेश की पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने का फैसला बदलने से नाराज भाजपा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी. भाजपा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर टोल लगाने का फैसला वापस लेने की मांग करेगी.

टोल के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, Gehlot Government Toll News

By

Published : Oct 31, 2019, 7:34 PM IST

जयपुर.प्रदेश की पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने का फैसला बदलने से नाराज भाजपा ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. निजी वाहनों पर वापस टोल शुरू करने के फैसले के खिलाफ भाजपा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर टोल लगाने का फैसला वापस लेने की मांग की जाएगी. यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी.

भाजपा जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन

सतीश पूनिया ने बताया कि यह आंदोलन की शुरुआत है लेकिन सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो भाजपा अपना आंदोलन तेज करेगी. उन्होंने बताया कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने जनता की मांग को देखते हुए स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल फ्री करने का फैसला लिया था, जिससे आम जनता भी खुश थी. लेकिन मौजूदा गहलोत सरकार ने जनता की मांग और खुशी को दरकिनार करते हुए वापस टोल्ड शुरू करने का फैसला ले लिया जिसे विपक्ष के रूप में भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने पूर्व की वसुंधरा सरकार का फैसला पलटा, 1 नबंवर से स्टेट हाईवे पर भी देना होगा Toll

महेश जोशी का बयान दर्शाता है फैसले में है मतभेद- पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार के इस फैसले को लेकर यह भी कहा कि कांग्रेस के भीतर ही इस फैसले को लेकर एकमत नहीं है. इस दौरान उन्होंने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें सरकार के टोल फ्री वाले फैसले को वापस लेने से से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने सचिन पायलट से इसका जवाब पूछने का जिक्र करते हुए बात टाल दी.

गौरतलब है कि गहलोत सरकार में कैबिनेट सरकुलेशन के जरिए स्टेट हाईवे पर बने टोल पर निजी वाहनों से वापस टोल वसूलने का निर्णय लिया है. सरकार ने यह फैसला प्रदेश के वित्तीय हालातों को देखते हुए लिया है जिसे अब भाजपा ने सियासी मुद्दा बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details