राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के काउंटर  में भाजपा की 'रणनीति' तैयार... - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

केंद्रीय कृषि कानून को लेकर देश भर में चल रहे सियासी उबाल के बीच अब भाजपा इसके काउंटर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रदेश भर में किसान सम्मेलन का आयोजित करेगी. इन सम्मेलनों को प्रदेश के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री अलग-अलग स्थानों पर संबोधित करेंगे.

BJP Kisan Sammelan, Kisan Sammelan in opposition to Kisan agitation
केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के काउंटर में भाजपा पर करेगी किसान सम्मेलन

By

Published : Dec 24, 2020, 10:15 PM IST

जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून को लेकर देश भर में चल रहे सियासी उबाल के बीच अब भाजपा इसके काउंटर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानी 25 दिसंबर को प्रदेश भर में किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. इन सम्मेलनों को प्रदेश के प्रमुख नेताओं से लेकर राजस्थान से आने वाले सभी केंद्रीय नेता भी अलग-अलग स्थानों पर संबोधित करेंगे. जयपुर के महेशावाला कला गांव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी सुनेंगे.

केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के काउंटर में भाजपा पर करेगी किसान सम्मेलन

ये नेता इन स्थानों पर किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया-आमेर, पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे- धौलपुर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश-बस्सी, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव अलवर के खैरथल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के गिरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के रावतसर और कैलाश चौधरी बाड़मेर के बायतु में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पढ़ें-पत्रकारों पर हमले के मामले में पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- महाराष्ट्र की तर्ज पर बनाएं कानून

वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़-चूरू, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर नागौर के नावा, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर जयपुर के दूदू, भजन लाल शर्मा जोधपुर के बिलाड़ा, सुशील कटारा राजसमंद, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी चूरू के सुजानगढ़, सांसद सीपी जोशी प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी, हेमराज मीणा उदयपुर के खेरवाड़ा, मुकेश दाधीच, भरतपुर के कुम्हेर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रींडवा दातारामगढ़ में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होकर उसे संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details