राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि बिल के समर्थन भाजपा प्रदेश में लगाएगी किसान चौपाल, 5 लाख पत्रक होंगे वितरित - Agricultural reform bill latest news

राजस्थान भाजपा कृषि सुधार बिल के समर्थन में गांवों में किसान चौपाल लगाएगी. साथ ही इस दौरान 5 लाख पत्रक भी वितरित किए जाएंगे.

Rajasthan BJP News,  Agricultural reform bill latest news
राजस्थान भाजपा

By

Published : Sep 24, 2020, 9:21 PM IST

जयपुर.लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए कृषि सुधार बिल को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच प्रदेश भाजपा अब राजस्थान के गांव में किसान चौपाल लगाएगी. इस दौरान 5 लाख पत्रक भी वितरित किए जाएंगे, जिसके जरिए किसानों को इन कृषि सुधार बिलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. गुरुवार को राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच हुए वर्चुअल संवाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी.

वर्चुअल संवाद में राजस्थान के साथ ही हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री जुड़े. इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में केंद्र से राष्ट्रीय महामंत्री करूं सिंह और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी शामिल हुए. इस दौरान सभी प्रदेशों में मौजूदा कृषि सुधार बिलों को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली गई.

पढ़ें-कृषि बिल का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों को लेकर भाजपा नेता के बिगड़े बोल, आप भी सुनें क्या कहा...

साथ ही यह भी बताया गया कि विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस सहित अन्य दल इन कृषि सुधार बिलों के खिलाफ जो बयान दे रहे हैं, उसका लगातार पलटवार किया जाए. किसानों को भी विपक्षी दलों की ओर से भ्रमित होने से बचाया जाए.

इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी ग्रामीण इलाकों में कृषि चौपालों का आयोजन करेंगे. किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाएंगे. इस दौरान 5 लाख पत्रक जिनमें इन तीनों ही कृषि सुधार बिलों की संपूर्ण जानकारी होगी और उसके फायदे लिखे होंगे, वो भी वितरित कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details