राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब जिला स्तर पर होगा भाजपा का चिंतन शिविर, कटारिया ने कहा- भाजपा में नेतृत्व से अधिक टीम वर्क का महत्व

राजस्थान में भाजपा अब जिला स्तर पर चिंतन शिविर का आयोजन करेगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भाजपा में नेतृत्व से अधिक टीम वर्क का महत्व है. उन्होंने मंत्री खाचरियावास को लेकर कहा कि वो जो कुछ भी कहते हैं भगवान उन्हें खुश रखे, मस्त रखें और इसी प्रकार से वो बोलते रहे ताकि वो दुनिया के नंबर वन लीडर बन जाए.

BJP contemplation camp,  Gulabchand Kataria
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Sep 24, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 2:10 PM IST

जयपुर.कुंभलगढ़ में बीजेपी के दो दिवसीय चिंतन शिविर की समाप्ति के बाद अब जल्द ही प्रदेश में जिला स्तर तक भाजपा इस प्रकार के चिंतन शिविर का आयोजन करेगी. चिंतन शिविर में अगले विधानसभा चुनाव में किसी चेहरे को आगे नहीं रखे जाने संबंधी चर्चाओं पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हमारे यहां नेतृत्व का महत्व नहीं बल्कि टीम वर्क का ज्यादा महत्व है. जहां टीम वर्क अच्छा होगा वहां जीत भी होगी.

पढ़ें- प्रियंका गांधी के नजदीकी आचार्य प्रमोद बोले- 'गहलोत का सम्मान लेकिन पायलट के साथ हुई नाइंसाफी'

जयपुर आए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कुंभलगढ़ में हुई चिंतन शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव में किसी चेहरे को लेकर चुनाव लड़ने या न लड़ने से जुड़े किसी भी मसले पर कोई चर्चा नहीं हुआ. जहां तक भाजपा की बात है तो यहां नेतृत्व नहीं बल्कि टीम वर्क ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.

अब जिला स्तर पर होगा भाजपा का चिंतन शिविर

इस दौरान कटारिया ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का विवरण दिया और कहा कि यूपी में किसी के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ा गया, लेकिन बाद में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया. कटारिया ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहती है तो आमतौर पर चुनाव के आसपास भाजपा के संसदीय बोर्ड उसके नाम का ऐलान करता है.

अब जिलों में होगी चिंतन बैठक

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि कुंभलगढ़ के तरह ही अब जिला स्तर पर भाजपा की चिंतन बैठक होगी. जहां प्रदेश से कुछ प्रमुख पदाधिकारी जाकर स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं की यह बैठक लेंगे. कटारिया के अनुसार भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी है, जहां राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए चिंतन होता है. हालांकि, जब कटारिया से पूछा गया कि मौजूदा चिंतन बैठक में आगामी वल्लभनगर और धरियाबाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई तो उन्होंने इससे इनकार किया और यह भी कहा की पार्टी का फोकस कार्यकर्ता और टीम की मजबूती पर है क्योंकि हमारा कार्यकर्ता मजबूत होगा तो वह चुनाव भी बता देगा.

खाचरियावास इसी प्रकार से बोलते रहे ताकि दुनिया के नंबर वन लीडर बन जाए

वहीं, महाराणा प्रताप और भगवान राम से जुड़े कटारिया के पूर्व बयान को लेकर लगातार कटारिया और भाजपा को निशाना साध रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर भी गुलाबचंद कटारिया ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया है. कटारिया ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास विद्वान आदमी हैं और उन्हें पूरी दुनिया का नॉलेज है. वो जो कुछ भी कहते हैं भगवान उन्हें खुश रखे, मस्त रखें और इसी प्रकार से वो बोलते रहे ताकि वो दुनिया के नंबर वन लीडर बन जाए.

Last Updated : Sep 24, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details