जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार केवल दौसा जिले में ही नहीं, बल्कि राजस्थान में ऐसे कई किसान हैं जो कांग्रेस सरकार के किसान कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हो पाने के कारण अपनी जमीन और खेत गंवा चुके हैं. कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सब हवा-हवाई हो गया.
उन्होंने कहा कि केवल ग्रामीण व सहकारिता विभाग से जुड़े बैंकों के जरिए ही ऋण लेने वाले किसानों की संख्या नहीं है, बल्कि बड़ी आबादी अन्य बैंकों से लोन लेने वाले किसानों की भी है. वहीं, भाजपा प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि किसानों के कर्जमाफी का वादा पूरा करने के नाम पर प्रदेश सरकार ने महज कुछ किसानों को ही लाभ दिया है. जबकि अधिकतर किसान अब भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
शर्मा ने कहा कि दौसा जिले में जो घटना सामने आई वह इस बात का उदाहरण है कि किसानों की कर्जमाफी का वादा केवल छलावा था. कटारिया और शर्मा के अनुसार इस मुद्दे पर गहलोत सरकार को पंचायत राज चुनाव में भी घेरा जाएगा और विधानसभा के भीतर भी इस मामले को उठाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.