जयपुर.बीजेपी मुख्यालय में नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को अहम बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया मौजूद रहे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि जब से प्रदेश में गहलोत सरकार बनी है, तब से इन नगर निगमों में विकास के नाम पर कोई बड़ा वर्क आर्डर जारी नहीं हुआ. साथ ही प्रदेश सरकार भले ही इन चुनावों में श्वेत पत्र जारी करे, लेकिन हम उनके खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करके सरकार की विफलता जनता के बीच रखेंगे. साथ ही मौजूदा नगर निगम चुनाव जीतने के बाद बीजेपी किस प्रकार इन शहरों में विकास करवाएगी, इसका भी खाका अपने घोषणा पत्र यानि दृष्टि पत्र में रखा जाएगा.
पूनिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन की तुलना में बीजेपी का संगठन बेहद मजबूत है. उनके अनुसार कांग्रेस अभी तक बिना सेनापतियों के ही चुनाव लड़ने की ओर अग्रसर है. ऐसे में चुनाव की रणनीति बनाएगा कौन, किस तरह टिकटों का वितरण होगा, इसमें जद्दोजहद होगी. लेकिन इसको देखते हुए जिले के प्रभारी लगा दिए हैं और तीनों नगर निगम में भी प्रभारियों की घोषणा की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार हम चाहेंगे कि ऊर्जावान और युवा नेतृत्व आगे आएं.
यह भी पढ़ें:मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब