राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' - rajasthan news

प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर चल रहे उपचुनाव की जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करने वाली है. यह ब्लैक पेपर आज दोपहर 3:00 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जारी करेंगे.

black paper against gehlot government
भाजपा का ब्लैक पेपर

By

Published : Apr 13, 2021, 11:53 AM IST

जयपुर. भाजपा मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान या ब्लैक पेपर जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस ब्लैक पेपर में प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों के ग्राफ को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा. वहीं, महिला और दलित अपराधों में हो रहे इजाफे को भी इस ब्लैक पेपर में शामिल किया गया है. इसी तरह कांग्रेस के वो चुनावी वादे जो विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में शामिल थे, लेकिन अब तक अधूरे हैं उन्हें भी बीजेपी ने ब्लैक पेपर में शामिल किया है.

पढ़ें :राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, रघु शर्मा ने साफ कर दिया है...खुद सुनिये

इसके साथ ही किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी युवा बेरोजगारों को भत्ता और विभिन्न कानूनी अड़चनों के कारण अटकी हुई सरकारी नौकर युवा बेरोजगारों को भत्ता और विभिन्न कानूनी अड़चनों के कारण अटकी हुई सरकारी नियुक्तियां आदि से जुड़े मुद्दों को ब्लैक पेपर में शामिल किए जाने की संभावना है. फिलहाल ब्लैक पेपर में तीनों ही विधानसभा क्षेत्र जहां यह चुनाव होने हैं. सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद से जुड़े प्रमुख मुद्दों को भी इस ब्लैक पेपर में शामिल किए जाने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details