राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: कार्यक्रम में नहीं हुआ बदलाव तो 24 मार्च को बीजेपी अपने विधायकों को देगी मतदान का प्रशिक्षण - janta curfew

भाजपा ने अपने विधायकों को मतदान से जुड़ा प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 24 मार्च को जयपुर में बुलाया है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एक साथ सभी विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं होगा बल्कि छोटे-छोटे ग्रुप में विधायकों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा.

विधायकों को मतदान प्रशिक्षण, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस,
चुनाव कार्यक्रम में बदलाव नहीं तो बीजेपी विधायकों को देगी मतदान प्रशिक्षण

By

Published : Mar 22, 2020, 2:52 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भले ही प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया हो लेकिन 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर अब तक चुनाव आयोग ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. यही कारण है कि भाजपा ने अपने विधायकों को मतदान से जुड़ा प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 24 मार्च को जयपुर में बुलाया है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एक साथ सभी विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं होगा बल्कि छोटे-छोटे ग्रुप में विधायकों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं मतदान में वसुंधरा राजे के शामिल होने की संभावना भी ना के बराबर है.

चुनाव कार्यक्रम में बदलाव नहीं तो बीजेपी विधायकों को देगी मतदान प्रशिक्षण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार 26 मार्च को यदि चुनावी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो सारे विधायक एक साथ विधानसभा में जुटेंगे और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी जुटाना होगा. उनके अनुसार मौजूदा हालातों में चुनाव आयोग इस संबंध में क्या फैसला लेती है यह अलग बात है, लेकिन भाजपा ने अपने विधायकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आगामी मतदान को देखते हुए बना लिया है. यदि चुनावी कार्यक्रम में कोई बदलाव होगा तो प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया जाएगा.

वसुंधरा राजे का नहीं पड़ेगा वोट!

वहीं 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के प्रस्तावित मतदान की तारीख में यदि कोई बदलाव नहीं हुआ तो भाजपा विधायकों का एक वोट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रूप में कम हो सकता है, क्योंकि वसुंधरा राजे ने अभी दिल्ली में खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है.

पढ़ें:लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा

बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ में हुई सिंगर कनिका कपूर से जुड़ी एक पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनका पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह शामिल हुए थे, लेकिन बाद में पता चला कि कनिका सिंह कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद दुष्यंत सिंह और वसुंधरा राजे ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा लिया है. हालांकि इन दोनों की ही कोरोना की शुरुआती रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन एहतिहात के रूप में यह सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details