जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भले ही प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया हो लेकिन 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर अब तक चुनाव आयोग ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. यही कारण है कि भाजपा ने अपने विधायकों को मतदान से जुड़ा प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 24 मार्च को जयपुर में बुलाया है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एक साथ सभी विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं होगा बल्कि छोटे-छोटे ग्रुप में विधायकों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं मतदान में वसुंधरा राजे के शामिल होने की संभावना भी ना के बराबर है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार 26 मार्च को यदि चुनावी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो सारे विधायक एक साथ विधानसभा में जुटेंगे और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी जुटाना होगा. उनके अनुसार मौजूदा हालातों में चुनाव आयोग इस संबंध में क्या फैसला लेती है यह अलग बात है, लेकिन भाजपा ने अपने विधायकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आगामी मतदान को देखते हुए बना लिया है. यदि चुनावी कार्यक्रम में कोई बदलाव होगा तो प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया जाएगा.
वसुंधरा राजे का नहीं पड़ेगा वोट!