राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को मिलेगा टिकटः ओंकार सिंह लखावत - चेहरों को मिलेगा टिकट

प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशियों के नामों पर चिंतन और मनन किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मौजूदगी में चुनाव प्रबंधन और संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई.

tickets to new faces in elections, local body election ticket distribution, राजस्थान निकाय चुनाव

By

Published : Nov 1, 2019, 3:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 49 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशियों के नामों पर चिंतन और मनन का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को जोधपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर और अजमेर सहित अन्य जिलों के भाजपा नेता संबंधित निकायों के प्रत्याशियों के पैनल के साथ पहुंचे.

निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर चिंतन

मुख्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में चल रही चुनाव प्रबंधन और संचालन समिति की बैठक में हर निकाय से जुड़े प्रत्याशियों के पैनल पर क्रमवार चर्चा की गई. चर्चा के दौरान स्थानीय जिले के प्रमुख नेता भी मौजूद रहें. जिनके साथ चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए. हालांकि फाइनल किए जा रहे निकाय प्रत्याशियों के नाम का ऐलान फिलहाल पार्टी ने नहीं किया है. संभवत संबंधित जिला अध्यक्ष और निकाय प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगें और उन्हें सिंबल देने का काम किया जाएगा.

ये पढ़ेंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

निकाय चुनाव के लिए बनाई गई राज्य स्तरीय प्रबंध और संचालन समिति के सदस्य और वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि इस बार भाजपा अनुभवी चेहरों की तुलना में नए चेहरों को ज्यादा मौका देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि निकाय जैसे छोटे चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवा और नए चेहरे उभर कर सामने आए. उन्हें भी चुनाव में मौका मिल सके. लखावत ने बताया कि अगले एक-दो दिन में सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं जिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा रही है वह नामांकन दाखिल करने का काम भी शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details