राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बंगाल चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: ओम माथुर - Om Mathur News

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर शनिवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी. उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि आने वाले बंगाल चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

Om Mathur targeted CM Gehlot,  Rajasthan News
ओम माथुर

By

Published : Mar 13, 2021, 9:58 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर शनिवार को जयपुर पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होते हुए ओम माथुर ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखी. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सरसंघचालक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का भी पलटवार किया. साथ ही किसान आंदोलन, यशवंत सिन्हा और बीजेपी गुटबाजी पर भी अपनी राय रखी.

बंगाल चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी

पढ़ें- विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर ने सीएम गहलोत के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि इतने सीनियर होते हुए भी उन्हें मुंह से इस प्रकार के शब्द सुनना ठीक नहीं लगता, शब्दों को लेकर उनको मर्यादा रखनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ अलग-अलग है, जो देशहित और राष्ट्रवाद में लगा है. बीजेपी जरूर राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस की तरह नहीं है.

'बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार'

माथुर ने कहा कि रात को नींद में सपना आए और कांग्रेस सरकारें बदल दी. जिन राज्यों में चुनाव है वहां कांग्रेस को कोई भी साथ बिठाना नहीं चाह रहा. अशोक गहलोत पहले राहुल गांधी को ज्ञान दें. उन्होंने कहा कि आने वाले बंगाल चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.

CM गहलोत अपने घर को नहीं संभाल पा रहे हैं

प्रदेश भाजपा में कई नेताओं के समर्थकों की ओर से लगने वाले नारों को लेकर माथुर ने कहा कि सीनियर लीडर्स को ऐसे नारे रोकने चाहिए. भाजपा अनुशासित पार्टी है जहां केंद्रीय नेतृत्व तय करता है उसे माना जाता है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत अपने घर को नहीं संभाल पा रहे हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस बहुत ज्यादा बंटी हुई है. इसलिए कांग्रेस का समय लगभग पूरा हो चुका है अब उनके जाने के दिन आ गए हैं.

किसान आंदोलन में किसान है ही नहीं

किसान आंदोलन को लेकर ओम माथुर ने कहा कि पहले दिन से किसान आंदोलन में किसान है ही नहीं बल्कि सिर्फ किसानों को लूटने वाले बिचौलिए हैं. जबकि पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसानों के पैसे के लिए इतना सोचा और किसानों के हितों का ये कानून है. वहीं, बंगाल चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि यशवंत सिंहा खारिज हो चुके हैं. बस कुछ दिनों के लिए चर्चा में आने के लिए उन्होंने ऐसा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details