जयपुर.प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने जहां अपने और समर्थक विधायकों की बाड़ेबंदी की हुई है, तो वहीं बागी विधायक मानेसर में अपना डेरा डाले हुए हैं. भाजपा ने एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में गए विधायकों के विलय पर सवाल उठाए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस संबंध में हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका भी लगाई, जो अब तक पेंडिंग ही है.
सतीश पूनिया के अनुसार अब एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष से उस पेंडिंग याचिका पर सुनवाई कर निर्णय करने की मांग की जाएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूनिया ने कहा कि संविधान में दिए गए नियमों के अनुसार किसी भी पार्टी का विलय दो तिहाई सदस्यों की रजामंदी के साथ ही किसी अन्य पार्टी में हो सकता है.